Pm Modi Breakfast With Cricketers: आज टीम इंडिया दिल्ली में पीएम मोदी के साथ ब्रेकफास्ट करने वाली है। यह सब होने वाला है दिल्ली के सात कल्याण लोक मार्ग पर। जानते हैं ऐसा क्या खास है इस जगह पर। जहां हर बड़े नेता और खास शख्सियत को दिया जाता है न्यौता।
वर्ल्ड चैंपियन इंडियन क्रिकेट टीम नई दिल्ली पहुंच चुकी है। भारत लौटने के बाद टीम का पूरा शेड्यूल तय है। जिसमें सबसे पहले वर्ल्ड चैंपियन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ सात कल्याण लोक मार्ग पर नाश्ता करेंगे। बता दें कि यह नई दिल्ली का वीआईपी इलाका है। यहां आकर कोई भी इस जगह की खूबसूरती में खाे सकता है। यह वो जगह है, जहां आए दिन मंत्रियों का जमावड़ा लगा रहता है। क्या आप जानते हैं कि इस जगह को सालों पहले रेसकोर्स रोड के नाम से जाना जाता था। आज लुटियन दिल्ली की इस वीआईपी रोड पर रहने वाली शख्सियतों के हाथ में देश के करोड़ों भारतीयों के भविष्य की बागडोर है। इस बंगले से जुड़ी ऐसी कई खास बातें हैं, जिसके बारे में आम आदमी नहीं जानता। आइए आपको बताते हैं लोक कल्याण मार्ग से जुड़े तथ्य।
पहले इस नाम से मशहूर थी यह जगह
सात कल्याण लोक मार्ग को पहले पंचवटी के नाम से जाना जाता था। 1984 से 2014 तक भारत के पहले प्रधानमंत्री राजीव गांधी यहीं रहे थे। नरेन्द्र मोदी 26 मई 2014 से इस सरकारी बंगले में रह रहे हें। यह बंगला 12 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है। इसका निमार्ण सन 1920 से 1930 के बीच किया गया था। इसका डिजाइन एडविन लुटियन टीम के आर्किटेक्ट रॉबर्ट आर रूसेल ने बनाया था।
बंगले में एक नहीं पांच बंगले हैं
खास बात यह है कि इस प्रधानमंत्री आवास में एक नहीं बल्कि पांच बंगले हैं। हालांकि प्रधानमंत्री 5 नम्बर के बंगले में रहते हैं। इसके अलावा इस परिसर में 1, 3, 7 और 9 नंबर के भी बंगले हैं। इन बंगलों का ड्राइंग रूम इतना बड़ा है कि 30 लोग एक साथ बैठ सकते हैं। बंगला नंबर 7 में प्रधानमंत्री का ऑफिस है। 9 नंबर के बंगले में पीएम की सुरक्षा में लगे जवान रहते हैं। बंगला नंबर 3 गेस्ट हाउस है , तो बंगला नंबर 1 में प्रधानमंत्री का हेलीपैड बना हुआ है।
प्रधानमंत्री आवास में दो किमी लंबी सुरंग
आप जानकर चौंक जाएंगे कि प्रधानमंत्री आवास में दो किमी लंबी सुरंग भी है। यह सुरंग प्रधानमंत्री आवास को दिल्ली के सफदरजंग वीआईपी एयरपोर्ट से जोड़ती है। इस स्पेशल सुरंग का निर्माण 2010 से शुरू हुआ था। यह सुरंग 2014 में बनकर तैयार हाे गई थी।
पक्षी बढ़ाते हैं पीएम हाउस की शोभा
12 एकड़ में फैल पीएम हाउस में एक बहुत बड़ा बगीचा भी है। इसमें सेमल, गुलमोहर और अर्जुन के पेड़ लगे हैं। मोर सहित कई अलग-अलग प्रजाति के पक्षी यहां देखे जा सकते हैं। बता दें कि यह एसपीजी की सुरक्षा वाला भारत का एकमात्र बंगला है।
24 घंटे मौजूद रहते हैं डॉक्टर और नर्स
जानकर हैरत होगी कि पीएम आवास पर कम से कम 50 कर्मचारी काम करते हैं। इसके अलावा एम्स के नई दिल्ली के डॉक्टर्स और नर्स 24 घंटे अपनी ड्यूटी देते हैं। पीएम हाउस का अपना अलग पॉवर स्टेशन है। इसके अलावा फिल्म देखने के लिए यहां पर अलग से थिएटर स्क्रीन भी है।
तोहफों से सजी पड़ी हैं पंचवटी की दीवारें
पीएम हाउस बाहर से देखने पर जितना खूबसूरत है, इसके कमरों की दीवारों को भी बड़ी खूबसूरती से सजाया गया है। यहां की दीवारें पीएम मोदी को मिले तोहफों से सजी हुई हैं। इसमें नेशनल मॉर्डन आर्ट म्यूजियम की पेंटिंग लगी हुई हैं। यहीं नहीं यात्राओं के दौरान पीएम मोदी को जो भी स्मृतिचिन्ह और उपहार मिलते हैं, उन्हें भी यहां सजाया गया है।