Good News: भारत में सस्ते मिलेंगे iPhone Pro मॉडल्स, Apple शुरू कर रहा प्रोडक्शन

 

एपल आईफोन 16 सीरीज के प्रो मॉडल को भारत में असेंबल करेगी।
एपल आईफोन 16 सीरीज के प्रो मॉडल को भारत में असेंबल करेगी।

Apple iPhone 16: एपल आईफोन 16 सीरीज के प्रो मॉडल को भारत में असेंबल करेगी। तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में फॉक्सकॉन के प्लांट में इसकी असेंबलिंग के लिए न्यू प्रोडक्ट इंट्रोडक्शन की प्रक्रिया शुरू होगी। Apple ने कर्मचारियों को iPhone 16 Pro और Pro Max के प्रोडक्शन के लिए ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है।

स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के बाद भारत में असेंबलिंग शुरू हो जाएगी। मेड इन इंडिया आईफोन 16 उसी दिन उपलब्ध होगा, जिस दिन दुनिया भर में बिक्री शुरू होगी। कंपनी चीन से बाहर आईफोन प्रोडक्शन में विविधता लाने और भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने जा रही है। अपना रेवेन्यू सोर्स भी भारत में शिफ्ट कर रही है।

मेन डिवाइसेज का प्रोडक्शन हो रहा

Apple भारत में आईफोन 15 के साथ कई मॉडल बनाती है, लेकिन प्रो और प्रो मैक्स मॉडल नहीं बनाती है। कंपनी मेन डिवाइसेज का 14 प्रतिशत उत्पादन भारत में करती है। एपल इंडिया के ऑपरेशन की वैल्यू फाइनेंशियल ईयर 2024 में बढ़कर 1.97 लाख करोड़ रुपये हो गई है।

भारत में सस्ते हो जाएंगे आईफोन

एपल 2021 से भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ा रहा है। सरकार से प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए इन्सेंटिव सहायता मिली है। भारत में आईफोन बनने से इनकी कीमतें कम हो सकती है। फिलहाल हाई इम्पोर्ट टैक्स के कारण फोन महंगे है।

आईफोन 16 के डिजाइन में हो सकता है बदलाव

सितंबर में आईफोन 16 सीरीज लॉन्च होगी। Apple Hub के अनुसार, आईफोन 16 का डिजाइन आईफोन 12 और आईफोन एक्स का मिक्स्ड होगा। फोन ब्लैक टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, ग्रे टाइटेनियम और गोल्ड टाइटेनियम में उपलब्ध हो सकता है।

लीक्स के मुताबिक, फोन के बाईं तरफ एक्शन बटन हो सकता है। 16 मॉडल्स में वही बटना होगा, जो 15 प्रो मॉडल्स में था। वॉल्यूम बटन एक्शन बटन के नीचे हो सकती है। Macrumors के मुताबिक, आईफोन 16 के दाईं तरफ नया कैप्चर बटन होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
आंखों के रोग में अनार से फायदा बिना एक्सरसाइज किए हिप फैट घटाना चाहते हैं, तो अपनाएं ये 5 तरीके ज्यादा नारियल पानी पीने के नुकसान