Kashmir Poonch Terrorist Attack: पुंछ में वायुसेना के काफिले पर बड़ा
Air Force Convoy Attacked in Poonch: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों ने एक ऐसी बड़ी घटना को अंजाम दिया है, जिससे पुलवामा हमले की कड़वी यादें ताज़ा हो गईं। पुंछ में इस बार भारतीय वायु सेना के वाहन को निशाना बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक वायुसेना का ये वाहन जब कुछ जवानों के लेकर वहां से गुज़र रहा था, तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने सैन्य वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी। इस हमले में पांच जवान घायल बताए जा रहे हैं। अचानक हुए इस हमले ने सबको दहला दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। इस हमले के बाद, इस पूरे इलाके को घेर लिया गया है ताकि आतंकियों को मार गिराया जा सके।
More Article :- https://bhartiyarider.com/